तुम खामोस रहेते हो
आँखेभी खामोस है, लेकिन
खामोसीसे देखती है तो
खामोसीमेंही बहुतकुछ बोलजाती है
खामोसीसे प्यार जतादेती है
खामोसीसे चाहत देखादेती है
खामोसीसे दिलमें समाजाती है
खामोसीसे दिलको चुरालेती है
खामोसीसे दिलको तडपादेती है
खामोसीसे दिवाना करदेती है
खामोसीसे मनको रुलादेती है
खामोसीसे दिलको हंसादेती है
खामोसीसे तमन्ना बढादेती है
खामोसीसे सारीवात कहेदेती है
खामोसीसे तुम्हारीओर खिचलेती है
खामोसीसे तन्हाइमें डालदेती है
खामोसीसे इन्तजार करवादेती है ।
तुम और तुम्हारी खामोसी
खामोसीमें बहुतकुछ कहेजाती है ।