Tuesday, 13 February 2024

तुम मेरे प्राण हो💗💖

                लालीगुरांश  (सिर्जना भण्डारी) 


तुम मेरी इस्क हो
तुम मेरी शुरुर हो 
तुम मेरी जीन्दगीका वो
प्राण हो मेरे प्रितम
बिन तेरे मैं निश्प्राण।

तुम मेरी जुनुन हो
तुम मेरी शुकुन हो
तुम मेरी जीन्दगीका वो
शान हो मेरै प्रितम
बिन तेरे मैं बेनिशान।

तुम मेरी हकिकत हो
तुम मेरी आशा हो
तुम मेरी जीन्दगीका वो
किरण हाृ मेरे प्रितम
बिन तेरे मैं अधेरीरात।

तुम मेरी रांझा हो
तुम मेरी फरीहाद हो
मैं तेरी हीर हुँ
मैं तेरी सिरी हुँ
तेरे बिना मैं नहीं
मेरे बिना तुम नहीं
तुम जहां मैं वहीं
मैं जहां तुम वहीं।

तेरे बिना मैं नहीं
मेरे बिना तुम नहीं
तुम जहां मैं वहीं
मैं जहां तुम वहीं।

No comments:

Post a Comment

चुपचाप लय मिलाइरहेछ प्रेम

                    लालीगुरांश   ( सिर्जना   भण्डारी ) न म केही बोल्छु न तिमी केही बोल्छौ तरपनि संवादमै छौं हामी चुपचाप निशव्दमा बहिरहेछ प्र...